रेनबो समाचार * 2 अप्रैल 2021
देहरादून: अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर जनपद देहरादून के थाना पटेलनगर में नियुक्त कांस्टेबल को निलम्बित करने और पुलिस अधीक्षक, नगर, देहरादून से उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए 15 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।
गौरतलब है कि दिनांक 31 मार्च को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड को एक प्रोफेसर ने सोशल मीडिया के माध्यम से शिकायत प्रेषित की थी, जिसमें उनके द्वारा पुलिसकर्मी पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाये गये थे। उनके द्वारा उल्लेख किया गया था कि एक संदिग्ध व्यक्ति उनके घर के आसपास पड़ा हुआ था, जो लगभग 15 मिनट से नहीं मिल रहा था। इसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना को थाना पटेलनगर को देकर मोबाइल नंबर देते हुए बताया गया कि यह आप से संपर्क करेंगे। कुछ समय पश्चात मोबाइल धारक कांस्टेबल द्वारा उनसे फोन पर संपर्क किया गया। उनके द्वारा जब संदिग्ध पड़े व्यक्ति को चैक करने के लिए बोला गया, तो उक्त कांस्टेबल द्वारा उनसे दुर्व्यवहार करते हुए कोविड आदि का बहाना कर मना कर दिया गया।
पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रारम्भिक जांच में आरोप सही पाये गए
अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा प्रकरण की प्रारम्भिक जांच करायी गयी, तो आरोप सही पाये गए। कांस्टेबल का शिकायकर्ता के प्रति रिस्पाॅन्स अच्छा नहीं था, जिस पर उसे निलम्बित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Related posts:
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- पुलिस महानिदेशक द्वारा सुरक्षा बढ़ाने और संसाधन जुटाने के लिए बैठक कर निर्देश
- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षुओं की दिक्षांत परेड का आयोजन
- महिला सहायता हेतु गौरा शक्ति और अपराध सूचना के लिए “पब्लिक आई-ऐप” का पुलिस मुख्यालय में धामी द्वारा शुभारम्भ
- बीएसएफ कांस्टेबल मोहम्मद सज्जाद पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार
- फर्जी मुकदमा दर्ज, मारपीट करने और वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित