खुशखबरी: 18 से 45 वर्ष के लोगों को भी लगेगा नि:शुल्क टीका

खुशखबरी: 18 से 45 वर्ष के लोगों को भी लगेगा नि:शुल्क टीका

देहरादूनः प्रदेश सहित देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मई के प्रथम सप्ताह से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का भी टीकरण शुरू किया जायेगा। परन्तु टीके के दाम को लेकर और कौन भुगतान करेगा को लेकर आशंका बानी हुयी थी। इस बीच शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार ने घोषणा की है कि वो 18 से 45 साल से सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज ट्वीट कर यह जाकारी दी हैं। उन्होंने जनता को यह वैक्सीन फ्री लगने का एलान किया है।

सीएम तीरथ ने ट्वीट में लिखा कि “राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अब 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग के लोगों को भी नि:शुल्क टीका लगाया जायेगा। इस दौरान उत्तराखंड के लगभग 50 लाख निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा, जिसका संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी। इससे प्रदेश के करीब 50 लाख लोग लाभान्वित होंगे। इसमें 400 करोड़ का खर्च आएगा, जिसे राज्य सरकार वहन करेगीबता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 4339 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना की वजह से 49 लोगों की मौत हुई है।

दोनों सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त किया जायेगा कोरोना टीकाकरण, और खर्च प्रदेश सरकार वहां करेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email