रेनबो न्यूज़ इंडिया * २१ अप्रैल ०२१
नासिक (महाराष्ट्र)। नासिक से दुखद हादसा होने की सूचना है। नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में एक ऑक्सीजन टैंक लीक होने के बाद 12 मरीजों की मौत होने की सूचना है। नाशिक कलेक्टर सूरज मांढरे से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में भर्ती 30 से 35 मरीजों की हालत गंभीर है। सूत्रों का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
यहाँ आपको बता दें कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में आज सवेरे 11.30 बजे टैंक से ऑक्सीजन लीक होनी शुरू हुई थी। जिसके बाद फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज पर काबू पाने की कोशिश की गई। अस्पताल के टैंक से ऑक्सीजन लीक पर लगभग काबू पाया जा चुका है। टैंक से ऑक्सीजन लीक के दौरान कुछ वैंटिलेटर्स पर ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो गई, जिस वजह से ये हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन लीकेज से प्रभावित मरीजों की देखभाल की जा रही है। कुछ मरीजों को ऑक्सीजन बेड से वेंटीलेटर बेड पर शिफ्ट किया गया है। कुछ मरीजों को अन्य अस्पतालों में भी शिफ्ट किया गया है। प्राथमिक तौर पर ज्यादा गंभीर 20-25 मरीजों को बचाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
नासिक में हुई इस दुर्घटना पर FDA Minister Dr Rajendra Shingane ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमें पता चला है कि 11 लोग मारे गए हैं। हम एक विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जांच का आदेश दिया है। जो जिम्मेदार हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बता दें कि देश के कई राज्यों से अबतक कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे हालातों में नासिक में मानवीय भूल की वजह से हुए इस हादसे में 11 मरीजों की जान चली गई है। स्थानीय आयुक्त के अनुसार आने वाले समय में मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
Related posts:
- मुख्यमंत्री रावत द्वारा कोविड-19 से बचाव कार्यों एवं टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण
- प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
- कोरोना काल में मरीजों पर दोहरी मार, कुछ निजी अस्पताल कर रहे मनमानी
- पानी के टैंक में लाश मिलने से मचा हड़कंप,डालनवाला क्षेत्र के मोहिनी रोड का मामला।
- गुजरात: कोविड केयर सेंटर में आग लगने से 18 लोगों की मौत
- सीएम धामी ने शुरू की एयर एंबुलेंस सेवा,गंभीर मरीजों को मिलेगा VIP इलाज