उत्तराखंड बोर्ड: कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित और हाई स्कूल की निरस्त

उत्तराखंड बोर्ड: कक्षा 12 की परीक्षाएं स्थगित और हाई स्कूल की निरस्त

दिनांक 04 मई 2021 से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है। दिनांक 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन / आंकलन करते हुये उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा की नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से की जायेगी।

दिनांक 04 मई 2021 से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 10 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा रदद / निरस्त की जाती है। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (objective criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा तैयार मानदण्डों द्वारा प्रदत्त अंको (MARKS) से संतुष्ट नही होता है तो परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है, तो उस परीक्षा में

 दिनांक 04 मई 2021 से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 10 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा रदद / निरस्त की जाती है। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (objective criterion ) पृथक से निर्धारित / तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा तैयार मानदण्डों द्वारा प्रदत्त अंको (MARKS) से संतुष्ट नही होता है तो परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email