रेनबो न्यूज़ इंडिया * 15 अक्टूबर 2021
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा कि अपने 100 दिन के कार्यकाल में उनकी कोशिश रही है कि नौकरशाही सही से काम करे और लोगों की समस्याओं का निवारण हो।
मुख्यमंत्री धामी शासन के 100 दिन पूरे
मुख्यमंत्री पद पर इसी सप्ताह 100 दिन पूरे करने वाले धामी ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने लोगों की समस्याओं के निदान के प्रयास किए ताकि उनकी परेशानियां कम हो सकें। गौरतलब है की धामी ने तीन जुलाई को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के साढे चार साल के कार्यकाल के दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद राज्य की कमान संभालने वाले धामी तीसरे मुख्यमंत्री हैं। धामी ने कहा, ‘मैं पार्टी का सिपाही हूं। मेरी कोशिश है कि मुझे जो समय मिला है, उसका सदुपयोग करूँ और एक-एक पल जनता के कल्याण में लगाऊँ।’ अपनी कार्यशैली के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में घोषणाएं करने से पहले उन्होंने संबंधित विभाग से आकलन करवाया और उसके बाद वित्त विभाग से परामर्श लिया जिससे उसके लाभ लोगों को जल्द मिलें। धामी ने कहा कि उनकी ज्यादातर घोषणाओं से संबंधित शासनादेश जारी भी हो गए हैं।
धामी ने बताया कि कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन, स्वास्थ्य, परिवहन और सांस्कृतिक क्षेत्रों के लिए उन्होंने आर्थिक पैकेज घोषित किए, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों के लिए आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में पहुंचाने की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, उत्तराखंड आंदोलनकारियों के पति या पत्नी को भी पेंशन दिए जाने और अन्य आंदोलनकारियों के पहचान करने की घोषणा की गयी जिसके विषय में शासनादेश भी जारी हो चुका है।
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को छोड़कर सभी पार्टियां उत्तराखंड में चुनाव के लिए काम कर रही हैं। ये साढे चार साल गायब रहती हैं और अंत में चुनाव के समय आकर घोषणाएं करना शुरू कर देती हैं, तो इसलिए उनका एजेंडा केवल चुनाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘हमारा एजेंडा अभी केवल चुनाव नहीं रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें विजन-2025 दिया है। जब 2025 में राज्य 25 वर्ष का होगा तो यह हर क्षेत्र में आगे होगा और हिंदुस्तान का एक आदर्श राज्य होगा।
कद्दावर दलित नेता यशपाल आर्य के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक और संगठन आधारित पार्टी है। हमारी पार्टी देश प्रथम, पार्टी द्वितीय और व्यक्ति अंतिम के सिद्धांत पर काम करती है और हमारा लक्ष्य प्रदेश को आगे बढाना है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इस आधार पर काम नहीं करते कि कौन आता है और कौन जाता है बल्कि वे इस आधार पर काम करते हैं कि देश और प्रदेश के लिए क्या अच्छा है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए धामी ने कहा कि एक तरफ हरीश रावत कहते हैं, ‘‘हम दल-बदल को बढ़ावा नहीं देंगे और दूसरी तरफ ऐसा कर भी रहे हैं। कुछ लोग उनकी पसंद के हैं तो कहते हैं कि आ जाइए और पसंद के नहीं हैं तो उनके लिए मानक बना देते हैं।’’
चारधाम प्रबंधन देवस्थानम बोर्ड को भंग किए जाने को लेकर तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन के बारे में धामी ने कहा कि वह स्वयं सबसे बात कर रहे हैं और इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनी समिति सभी पक्षों को सुनकर नवंबर तक अपनी रिपोर्ट दे देगी।
पलायन के मुद्दे पर धामी ने कहा कि वन अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक एसएस नेगी की अध्यक्षता में बने पलायन आयोग ने इस पर काम किया है और कई रिपोर्टें तैयार की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम पलायन रोकने के लिए स्वरोजगार जैसी योजनाएं लाकर नए सिरे से काम कर रहे हैं।’’
चुनाव में भाजपा की स्थिति के बारे में धामी ने कहा कि चुनाव में परिणाम अच्छे रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के केंद्र में आने के बाद से उत्तराखंड के लिए ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, चारधाम आल वेदर रोड, हवाई संपर्क, भारत माला परियोजना और भव्य केदारपुरी निर्माण, 250 करोड रुपये का बदरीनाथ मास्टर प्लान सहित चारोंधामों के लिए 700 करोड रुपये से ज्यादा के काम होने जैसे कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं और इसका लाभ भाजपा को मिलेगा।
Related posts:
- आर्य के ‘व्यक्तिगत हित’ आड़े आए होंगे : धामी
- मोदी ने धामी को एक ऊर्जावान मुख्यमंत्री बताया
- स्वामी रामदेव और प्रधानमंत्री मोदी ने योग को दिलाई पूरी दुनियां में पहचान – मुख्यमंत्री धामी
- मुख्यमंत्री धामी का चमोली भ्रमण, जिले को दी कई विकास कार्यों की सौगात
- कैंसर पीड़ित पहाड़ की बेटी के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने दी पांच लाख की मदद
- उत्तराखंड में लोक पर्व इगास धूमधाम से मनाया गया