Top Banner Top Banner
डीजीपी पहुंचे केदारनाथ धाम, पूजा अर्चना के उपरान्त की प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

डीजीपी पहुंचे केदारनाथ धाम, पूजा अर्चना के उपरान्त की प्रधानमंत्री की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 17 अक्टूबर 2021

रविवार दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने इस आधिकारिक भ्रमण (Official Visit) पर जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित श्री केदारनाथ धाम में VVIP visit की तैयारियों की समीक्षा की। धाम पर तैनात पुलिस बल से संवाद कर उनके रहने, खाने आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

श्री केदारनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के उपरांत श्री केदारनाथ में नियुक्त समस्त पुलिस बल (जिला पुलिस‌, एसडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी) से रूबरू हुए तथा उपस्थित पुलिस बल को ब्रीफ किया गया।

श्री केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड पुलिस की थीम “मित्रता सेवा सुरक्षा” की भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया। उपस्थित एसडीआरएफ प्रभारी और अन्य पुलिस बल को वर्तमान समय में जारी मौसम सम्बन्धी अलर्ट के दृष्टिगत अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल, चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ मंजुल रावत सहित समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email