रेनबो न्यूज़ * 29 मार्च
देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में राष्ट्रीय स्वच्छता गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार, राज्य प्रबंधक ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड, नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई देवप्रयाग के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे हैं नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़ा का समापन जन जागरूकता रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजनों के साथ संपन्न हुआ।
देवप्रयाग में चल रहे हैं स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत जल संरक्षण और वर्षा जल संचय विषय पर वर्कशॉप, गंगा मेरा संकल्प के अंतर्गत गंगा शपथ, गंगा स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गय। प्रतियोगित में प्रथम स्थान दिव्या बी ए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान ऋषभ बी ए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान नवीन कुमार बी ए प्रथम वर्ष। गंगा प्रदूषण कारण एवं निवारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलीशा बी ए प्रथम, द्वितीय स्थान ऋषभ बी ए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान राधिका बीए प्रथम वर्ष। गंगा भारत की आधारशिला विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषभ बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान चंद्रप्रकाश बीए द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान नवीन कुमार बीए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषभ, द्वितीय शिवानी और तृतीय स्थान राहुल ने प्राप्त किया।
स्वच्छ गंगा-स्वच्छ जीवन एवं गंगा स्वच्छता अभियान विषय पर सेमिनार/गंगा संवाद देवप्रयाग संगम पर आयोजित किया गया। अलकनंदा भागीरथी तथा गंगा तटों की सफाई, श्रमदान जिसमें 64 कट्टे कूड़ा एकत्र का नगर पालिका को निस्तारण हेतु जमा किया गया। इसके अलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम, गंगा स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक, क्षेत्र के सामाजिक जन जागरूकता कार्यक्रमों में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित एवं नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्र को क्रोना वॉरियर्स की टॉफी देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता हेतु जागरूकता हस्ताक्षर कैंपेनिंग की शुरुआत तहसीलदार देवप्रयाग एस एस कठैत द्वारा की गई।
रंगोली प्रतियोगिता, गंगा स्वच्छता संदेश-जन जागरूकता रैली को तेजराम सेमवाल कोषाधिकारी देवप्रयाग द्वारा झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। सभी कार्यक्रमों का आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया गया और इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सफल प्रतियोगियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० शांति प्रकाश सती एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई देवप्रयाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अशोक कुमार मेंदोला ने इस सफलतम आयोजन के लिए महाविद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं स्वयंसेवी और विभिन्न कार्यक्रमों में जन सहयोग का आभार व्यक्त किया।
Related posts:
- नमामि गंगे 2.0’ परियोजना शुरू करेगी सरकार
- कैंपस ऋषिकेश: सात दिवसीय नमामि गंगे नदी उत्सव का आयोजन
- गंगा मशाल का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा त्रिवेणी घाट में भव्य स्वागत
- कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नामों की घोषणा
- एनएसएस छात्रों द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वस्थ और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम
- वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन