Top Banner
देवघर से 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, लैपटॉप्स सहित अन्य सामान बरामद

देवघर से 18 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, लैपटॉप्स सहित अन्य सामान बरामद

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 6 सितम्बर 2021

देवघर। झारखंड स्थित देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने रविवार को छापेमारी की कार्रवाई कर 18 कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 29 मोबाइल फोन एवं 42 सिमकार्ड समेत अपराध में उपयोग की जा रही अन्य सामग्री बरामद की है।

देवघर के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक सुमित प्रसाद ने संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को मधुपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- भेडवानवाडीह एवं भेडवा, पथरौल थाना क्षेत्र के ग्राम- बारा एवं कुसाहा, जसीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम -जसीडीह बाजार और मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम- मोरने में छापामारी कर कुल 18 कथित साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 29 मोबाइल फोन, 42 सिम कार्ड, आठ एटीएम, सात पासबुक, पांच चेकबुक, एक माइक्रो पीओएस मशीन तथा एक लैपटॉप बरामद किया गया।

उन्होंने बताया है कि पकड़े गये 18 अपराधियों में से एक आरोपी रवि रंजन को गुजरात के जामनगर साइबर सेल में दर्ज मामले की जांच के आधार पर पकड़ा गया है।

Please share the Post to: