रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 अक्टूबर 2021
देहरादून। रविवार को भैरव सेना द्वारा एक बैठक लैंसडाउन चौक के निकट स्थित उज्जवल रेस्टोरेंट में आहूत की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा तथा रणनीति तैयार की गई। साथ ही संगठन को और मजबूत बनाने के लिए जिला तथा महानगर देहरादून की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि के रूप में सैन्य शिरोमणि राज्य आन्दोलनकारी मनोज ध्यानी जी (स्वामी मुकुंद कृष्ण दास जी), भैरव सेना संगठन अध्यक्ष संदीप खत्री, प्रदेश महासचिव आचार्य उमाकांत भट्ट, गढ़वाल क्षेत्र संगठन मंत्री भूपेन्द्र भट्ट तथा पुनः निर्वाचित जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र डोभाल उपस्थित रहे।
बैठक में चर्चा के मुख्य बिन्दु
- पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत धर्म रक्षा हेतु 8 नवम्बर को “श्री बद्रीनाथ धाम” कूच।
- गैरसैंण के अंतर्गत सुनार ग्वाड़ ग्राम में अवैध मस्जिद को ध्वस्तीकरण हेतु उचित कार्यवाही।
- 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस पर गांधी पार्क मुख्य के द्वार पर ऐतिहासिक 10,000 दीपक प्रज्वलन।
- 1 नवम्बर को राजपुर स्थित काठबंगला बस्ती क्षेत्र में निर्बल वर्ग के जरूरतमंदों को दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दिये, तेल, रूई तथा यथासंभव मिष्ठान वितरण।
- 11 नवम्बर से राज्य में भू-अध्यादेश कानून की मांग को लेकर 1000 किलोमीटर की यात्रा गढ़वाल से कुमाऊं मंडल तक।
संगठन विस्तार के के तहत मनोनीत किये गये पदाधिकारी और सदस्य
श्री शैलेन्द्र डोभाल जी – जिलाध्यक्ष देहरादून
श्री पूरन चंद जी- जिला उपाध्यक्ष देहरादून
श्री सौरभ पार्छा जी- जिला सचिव देहरादून
श्री संदीप उनियाल जी- जिला सहसंयोजक दे•दून
श्री संजीव पयाल जी- महानगर अध्यक्ष देहरादून
श्री सागर डिमरी जी- महानगर संगठन मंत्री दे•दून
श्री मनोज नौटियाल जी- महानगर उपाध्यक्ष दे•दून
श्री सत्यवीर सिंह जी- महानगर महासचिव दे•दून
श्री मोहित बर्त्वाल जी- महानगर सचिव देहरादून
श्री अमित तनेजा जी- महानगर सहसंयोजक दे•दू
श्री प्रमोद रमोला जी- महानगर सहसंयोजक दे•दू
कार्यकारिणी सदस्य- अमरजीत सिंह, अन्नू राजपूत, गौतम पंडित, राहुल प्रधान, विजय सिंह, योगेन्द्र पयाल, निशांत राजपूत, देव थापा, अंकुर कीरवान, मनिंनदर बिष्ट, अजय भट्ट, सहित दो दर्जन से अधिक सनातनी उपस्थित रहे।
Related posts:
- भैरव सेना की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई अहम् चर्चा
- इजरायल पर लेने आए थे एक्शन, बैठक में आपस में ही भिड़ गए मुस्लिम देश
- भैरव सेना द्वारा प्रवासी मजदूरों और निराश्रित लोगों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था जारी
- भैरव सेना ने कर्फ्यू के चलते असहाय लोगों को भोजन पानी की व्यवस्था की
- “बद्रीनाथ धाम” को गैर हिंदुओं के लिए प्रतिबंधित करने की मांग, भैरव सेना ने डीएम के माध्यम से सीएम को दिया ज्ञापन
- प्रधान संगठन ने क्षेत्र की समस्यायों और अन्य मांगों को लेकर जिलाधिकारी टिहरी से की मुलाकात