Rainbow News India* 4 October 2021
फ्रांस के कैथोलिक चर्चों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। फ्रांस में रोमन कैथोलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे स्वतंत्र आयोग का मानना है कि पिछले 70 साल में चर्च में काम करने वाले पादरियों में से दो तिहाई यानी लगभग 3,000 लोग यौन उत्पीड़न में शामिल रहे हैं।
आयोग के अध्यक्ष ज्यां-मार्क सौवे ने अखबार जर्नल दू दिमांशे में रविवार को प्रकाशित साक्षात्कार में यह अनुमान व्यक्त किया है। आयोग लगभग ढाई साल से इस मामले में पड़ताल कर रहा है। इसके अंतिम पूर्ण नतीजे मंगलवार को जारी किये जा सकते हैं।
सौवे ने यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन कहा कि रिपोर्ट में नया आकलन शामिल है।
बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 1950 के दशक से काम करने वाले चर्च के 11,500 पादरियों और अन्य लोगों में से उनकी संख्या 3,000 है।”
Related posts:
- कोविड-19: फ्रांस ने बढ़ते मामलों से निपटने के लिए लॉकडाउन के बजाय वयस्कों को टीके की तीसरी खुराक देने का रास्ता चुना
- शुभारम्भ: कोरोनाकाल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सहारा
- फ्रांस और ब्रिटेन तथा अमेरिका के बीच तकरार, नाटो प्रमुख ने एकजुट होने की अपील की
- बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो सकता है इसी हफ्ते अमेरका में, फाइजर को मिली मंजूरी
- बच्चों की वैक्सीन सितंबर तक आने की उम्मीद, भारत बायोटेक सहित जायडस कैडिला द्वारा वैक्सीन का ट्रायल जारी
- उत्तर प्रदेश के गांव में नवविवाहित पुरुष ने जहर का सेवन कर खुदकुशी की