कैथोलिक चर्च में होता था बच्चों से गंदा काम, जांच में सामने आया पादरियों का सच

कैथोलिक चर्च में होता था बच्चों से गंदा काम, जांच में सामने आया पादरियों का सच

Rainbow News India* 4 October 2021

फ्रांस के कैथोलिक चर्चों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। फ्रांस में रोमन कैथोलिक चर्च में बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रहे स्वतंत्र आयोग का मानना है कि पिछले 70 साल में चर्च में काम करने वाले पादरियों में से दो तिहाई यानी लगभग 3,000 लोग यौन उत्पीड़न में शामिल रहे हैं।

आयोग के अध्यक्ष ज्यां-मार्क सौवे ने अखबार जर्नल दू दिमांशे में रविवार को प्रकाशित साक्षात्कार में यह अनुमान व्यक्त किया है। आयोग लगभग ढाई साल से इस मामले में पड़ताल कर रहा है। इसके अंतिम पूर्ण नतीजे मंगलवार को जारी किये जा सकते हैं।

सौवे ने यौन उत्पीड़न के शिकार लोगों की संख्या नहीं बताई लेकिन कहा कि रिपोर्ट में नया आकलन शामिल है।

बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वालों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि 1950 के दशक से काम करने वाले चर्च के 11,500 पादरियों और अन्य लोगों में से उनकी संख्या 3,000 है।”

Please share the Post to: