डीएवी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई हुई शुरू

डीएवी कॉलेज में प्रथम वर्ष की पढ़ाई हुई शुरू

Rainbow News India* 2 October

लंबे समय बाद डीएवी कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से विशेष तैयारी की गई थी। गेट पर सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश दिया गया। कॉलेज के मुक्त नियंता मेजर अतुल सिंह ने बताया कि यूजीसी गाइडलाइंस और उत्तराखंड शासन के दिशानिर्देशों के तहत छात्रों के लिए कॉलेज को खोल दिया गया है। शुक्रवार को महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। वहीं, कॉलेज के प्रचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने प्रथम वर्ष के छात्रों को शुभकामनाएं दीं। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email