चमोली में सुरक्षा गार्ड भर्ती मेला 11 से 14 अक्टूबर तक

चमोली में सुरक्षा गार्ड भर्ती मेला 11 से 14 अक्टूबर तक

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 5 अक्टूबर 2021

सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक बेरोजगार युवक रोजगार भर्ती मेले में भाग ले सकते है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड, देहरादून एवं भारती दक्षता परिषद नई दिल्ली के सहयोग से 11 से 14 अक्टूबर तक जनपद चमोली के सभी विकासखंडों में सुरक्षा गार्ड की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड जोशीमठ व दशोली में 11 अक्टूबर, घाट व पोखरी में 12 अक्टूबर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13 अक्टूबर तथा नारायणबगड, थराली व देवाल में 14 अक्टूबर 2021 को भर्ती मेला आयोजित किया जाएगा।

रीजनल ट्रेनिंग एकेडमी के भर्ती अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, ऊॅचाई 168-170 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्रा होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों व आधारकार्ड की फोटोकापी के साथ भर्ती स्थल पर आना होगा। जो अभ्यर्थी चयनित होगें उनसे रुपये 350 पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 11500 से 14000 रूपये मासिक मानदेय के साथ पीएफ, ग्रेज्युटी, बोनस, ईएसआई व रहने की सुविधा दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मो. 7838221517 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला सूचना अधिकारी,
चमोली।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email