Rainbow News India* 7 October 2021
लंदन से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान में मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ। 200 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाले इस विमान में एक प्रेग्नेंट महिला भी सवार थी। अचानक से महिला को लेबर पेन शुरू हो गया जिसके बाद विमान में मौजूद दो चिकित्सकों और चार नर्सों ने महिला की डिलीवरी करवाई। जैसे ही बच्चे की किलकारी सुनाई दी यात्रियों ने तालियों के साथ उसका स्वागत किया। चूंकि महिला को चिकित्सीय देखभाल की जरूरत थी इसलिए विमान को फ्रैंकफर्ट के लिए मोड़ दिया गया। महिला, नवजात और एक अन्य यात्री वहीं उतर गए और उन्हें फ्रैंकफर्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया। बाद में विमान कोच्चि के लिए रवाना हो गया।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की नीति के अनुसार 32 हफ्ते की गर्भावस्था तक के यात्री बिना डॉक्टर के फिट टू फ्लाई सर्टिफिकेट के यात्रा कर सकते हैं जबकि 32-35 हफ्ते के बीच गर्भवती यात्रियों के लिए उड़ान भरने के लिए डॉक्टर की मंजूरी अनिवार्य है। इस मामले में लगभग 29 सप्ताह की गर्भवती महिला ने चेक-इन काउंटर पर अपने डॉक्टर द्वारा एक प्रमाण पत्र दिखाया था और उसे हवाई यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यात्री सुविधा और उनकी भलाई सबसे बढ़कर है। हमें खुशी है कि मां और नवजात शिशु सुरक्षित हैं और जल्द ही उन्हें फ्रैंकफर्ट से कोच्चि लाया जाएगा।
Related posts:
- रूस के सुदूर पूर्व क्ष्रेत्र में 28 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता
- महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन उतारा गया विमान, जांच में निकली ‘एसिडिटी’ की समस्या
- दिल्ली: विमान में बम होने की फर्जी सूचना देने वाला युवक पकड़ा गया
- एयर मार्शल वी आर चौधरी बने अगले वायुसेना प्रमुख
- सीएम धामी ने शुरू की एयर एंबुलेंस सेवा,गंभीर मरीजों को मिलेगा VIP इलाज
- दिल्ली हवाई अड्डे पर चार और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि