उत्तराखंड- ड्रीम-11 ने बदली किस्मत,एक झटके में करोड़पति बन गया पुलिस का सिपाही

उत्तराखंड- ड्रीम-11 ने बदली किस्मत,एक झटके में करोड़पति बन गया पुलिस का सिपाही

रेनबो न्यूज़ इंडिया* 30 October 2021

खेल ही खेल में उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की किस्मत बदल गई और वह एक झटके में करोड़पति हो गए। वह मैदान पर तो नहीं उतरे, लेकिन मोबाइल पर dream11 ऐप में  उन्होंने टीम बनाई  उनके खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और वह एक झटके में करोड़पति हो गए। उत्तराखंड पुलिस के एक जवान ने dream11 ऐप में टीम बनाकर एक करोड रुपए जीते हैं। शुक्रवार 29 अक्टूबर को बांग्लादेश व वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में उत्तराखंड पुलिस के सिपाही दिनेश चौधरी ने dream11 में टीम बनाई थी जिसे पहली रैंक प्राप्त हुई, इसके लिए दिनेश चौधरी ने ₹49 जमा किए थे।
बताया जा रहा है कि दिनेश चौधरी कुछ दिन पूर्व भी T-20 विश्व कप में ड्रीम-11 ऐप पर टीम बनाकर 1 लाख रुपये जीते थे। दिनेश चौधरी एसपी सिटी कार्यालय अंतर्गत वीआईपी सेल में तैनात हैं। रातो रात करोड़पति बने दिनेश चौधरी को अब उनके साथी सिपाही भी बधाई दे रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email