बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो सकता है इसी हफ्ते अमेरका में, फाइजर को मिली मंजूरी

बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो सकता है इसी हफ्ते अमेरका में, फाइजर को मिली मंजूरी

अमेरिका में पांच से 11 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत इसी हफ्ते हो सकती है। एजेंसी के निर्णयों का अनुमान लगाते हुए बाइडन प्रशासन ने टीकाकरण के लिए 20 हजार से ज्यादा शिशु रोग विशेषज्ञों फैमिली डाक्टर व फार्मेसी को सूचीबद्ध कर लिया है।

वाशिंगटन, [न्यूयार्क टाइम्स]। फाइजर बायोएनटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन की कम खुराक 5 से 11 साल के बच्चों को जल्द ही दी जा सकेगी। इसके लिए अमेरिका में सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के सलाहकारों ने सर्वसम्मति से वोट दिया है।

क्या फाइजर-बायोएनटेक की वैक्सीन पांच से 11 साल के बच्चों के लिए सुरक्षित है? क्या यह प्रभावी है? क्या सभी बच्चों का टीकाकरण जरूरी है? इन सवालों के बीच खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने बीते शुक्रवार को बच्चों (पांच से 11 साल) के लिए वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके सलाहकारों ने पिछले ही हफ्ते एकमत से वैक्सीन के इस्तेमाल की अनुमति दिए जाने की सिफारिश की थी।

सेंटर्स फार डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन को सलाह देने वाली एक ऐसी ही समिति ने मंगलवार को अपना पक्ष रखा। वैक्सीन की सिफारिश करने वाले सलाहकार और एजेंसी के निदेशक डा. रोशेल वालेंस्की अगर निर्णय पर हस्ताक्षर कर देते हैं, तो ठंड शुरू होने से पहले लाखों अभिभावकों को चिंता दूर होगी और अमेरिका की कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा रणनीति भी मजबूत होगी।

माना जा रहा है कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद पांच से 11 साल के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत इसी हफ्ते हो सकती है। एजेंसी के निर्णयों का अनुमान लगाते हुए बाइडन प्रशासन ने टीकाकरण के लिए 20 हजार से ज्यादा शिशु रोग विशेषज्ञों, फैमिली डाक्टर व फार्मेसी को सूचीबद्ध कर लिया है। संघीय अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि वैक्सीन की करीब 1.5 करोड़ खुराक को बर्फ के साथ पैक किया जा रहा है। उन्हें विशेष प्रकार के छोटे कंटेनरों में भरकर विमानों और ट्रकों के जरिये टीकाकरण केंद्रों तक भेजा जा रहा है।

कम उम्र के बच्चों को, 12 साल और इससे अधिक आयु के लोगों को दी जाने वाली वैक्सीन की खुराक का एक तिहाई हिस्सा दिया जाएगा। बच्चों के लिए अलग सिरिंज की व्यवस्था होगी और वैक्सीन भी छोटी शीशी में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वयस्कों की वैक्सीन के साथ मिलावट न होने पाए। उल्लेखनीय है कि फ्रांस, आस्टि्रया, हंगरी, इटली, स्पेन आदि देशों में बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email