Top Banner
जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं… बिल गेट्स

जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं… बिल गेट्स

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 22 दिसंबर 2021

ओमिक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने चिंता जाहिर की है। बिल गेट्स ने कहा कि दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर में प्रवेश कर सकती है, इस वैरिएंट के परिणामस्वरूप दुनिया में अब तक सबसे खराब वृद्धि देखने को मिल सकती है। बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने अपनी ज्यादातर छुट्टियों के प्लान को कैंसल कर दिया है,क्योंकि उनके कई दोस्त इस नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने कहा ओमिक्रोन किसी भी वायरस की तुलना में सबसे तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रोन के मामले जल्द ही सभी देशों में देखने को मिलेंगे। बिल गेट्स ने दावा किया कि ये डेल्टा की तुलना में कम गंभीर है,लेकिन हमें सबसे बुरा उछाल देखने को मिल सकता है, गेट्स ने ट्वीट में आगे कहा सबसे बड़ी अज्ञात बात यह है कि ओमिक्रोन आपको कितना बीमार बना सकता है हमें इसे गंभीरता से लेना होगा जब तक कि हमें इसके बारे में ज्यादा नहीं पता चल जाता। बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन कोविड-19 टीकों को विकसित करने और वितरित करने के प्रयास का हिस्सा रही है, उन्होंने कहा कि बूस्टर खुराक मिलने से सबसे अच्छी सुरक्षा मिलती है । गेट्स ने ट्वीट में आगे कहा इस बीच हम सभी को एक-दूसरे का ख्याल रखना होगा  हमें मास्क पहनना, बड़े आयोजनों से बचना और वैक्सीन लगवानी होगी बिल गेट्स ने कहा की बूस्टर मिलने से सबसे अच्छे सुरक्षा मिलती है।

Please share the Post to: