Top Banner
रात्रि में बरसाती नाले में अचेत पड़े व्यक्ति के लिए चौखुटिया पुलिस बनी देवदूत

रात्रि में बरसाती नाले में अचेत पड़े व्यक्ति के लिए चौखुटिया पुलिस बनी देवदूत

दिनांक 22.10.2021 की रात्रि में कस्बा चौखुटिया में गश्त के दौरान कांस्टेबल 185 CP प्रदीप सिंह रौतेला व होमगार्ड गुलशन कुमार को संगेला लॉज के पास सड़क किनारे बरसाती नाले के पानी में एक व्यक्ति पड़ा मिला, जो भीगने व अत्यधिक ठंड लगने के कारण बेहोश पड़ा था, तथा उसका पूरा शरीर ठंड से बुरी तरह अकड़ गया था। तब का0 प्रदीप सिंह रौतेला द्वारा तत्काल 108 को फोन किया गया तथा 108 के पहुंचने तक उक्त व्यक्ति को नाले से निकालकर गर्माहट देने हेतु प्राथमिक उपचार दिया गया। 108 के आने पर उसे सीएचसी चौखुटिया में भर्ती कराया गया, जहां वर्तमान में उक्त व्यक्ति उपचाराधीन है।

 डाक्टर द्वारा बताया गया कि अत्यधिक ठंड लगने के कारण उक्त व्यक्ति के शरीर का खून जाम हो गया था, समय से अस्पताल पहुंचाने से उपरोक्त की जान बच पाई। उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान भीम सिंह पुत्र स्व0 श्री नंदन सिंह उम्र 50-55 वर्ष निवासी खनुली पोस्ट मासी थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई।

Please share the Post to: