रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI) * 28 अक्टूबर 2021
देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग तथा उत्तराखंड सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड के समन्वित प्रयास द्वारा मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami के साथ मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना को पुनः प्रारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक तौर पर 11 बच्चों को दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। इसी क्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु आने वाले बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुनिश्चित करने के लिए आँचल अमृत योजना के पुनः संचालन हेतु 18 करोड़ का बजट आवंटित किया गया।
योजनान्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में स्कूल पूर्व शिक्षा हेतु पंजीकृत 3 से 6 वर्ष के बच्चों को 100 मिली प्रतिदिन की दर पर सप्ताह में 4 दिन विटामिन A एवं D फोर्टिफाइड फ्लेवर युक्त दूध उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के द्वारा दिया जाने वाला दुग्ध चूर्ण के रूप में उत्तराखंड सहकारी दुग्ध फेडरेशन द्वारा तैयार किया जाता है तथा 3.70 प्रति ग्राम की दर से आंगनवाड़ी केंद्रों तक उपलब्ध कराया जाता है। उपलब्ध कराए गए दुग्ध चूर्ण के साथ प्लास्टिक का एयर टाइट कंटेनर और 10 ग्राम माप वाली चम्मच भी प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों में उपलब्ध कराई गई है।
आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री सप्ताह में 4 दिन (सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार) प्रति बच्चा 10 ग्राम चूर्ण को 100 ml गुनगुने पानी में घोलकर दुग्ध तैयार कर बच्चों को देंगी। योजनांतर्गत लगभग 1.70 लाख लाभार्थी बच्चों को प्रतिमाह दूध उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा के अतिरिक्त विभागीय सचिव हरि चंद्र सेमवाल, प्रबंध निदेशक़ जयदीप अरोड़ा एवं अन्य अधिकारी सहित लगभग 250 लाभार्थी उपस्थित रहे।
Related posts:
- अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
- शुभारम्भ: कोरोनाकाल में बेसहारा हुए बच्चों के लिए अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का सहारा
- किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार, वाराणसी में बनेगा संयंत्र
- प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देवप्रयाग व जाखणीधार ब्लॉक कार्यालयों पर लगाए ताले
- ‘पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन’ योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए पोर्टल शुरू
- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना की लांचिंग कल