मध्य प्रदेश। देवास जिले में डिप्टी कलेक्टर (एसडीएम) के यहां चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया। जब अफसर के घर में चोरों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने वहां एक लेटर ही छोड़ दिया। जिस पर लिखा था जब पैसे नहीं थे तो लाक ही नहीं करना था कलेक्टर।
चोरों ने जब घर खंगाला तो ज्यादा कीमती सामान नहीं मिला। कुछ नकदी और ज्वेलरी चोरी हुई, लेकिन जाते वक्त चोरों ने एसडीएम के नाम चिट्ठी लिखकर गुस्सा उतारा।
सामान नहीं मिलने से बौखलाए चोर
एसडीएम त्रिलोचन गौड़ खातेगांव तहसील में पदस्थ हैं। शहर के सिविल लाइन में सरकारी आवास है। सरकारी आवास में पिछले दिनों चोरी की वारदात हो गई। शनिवार शाम को जब वे देवास स्थित सरकारी आवास पर आए तो उन्होंने ताला टूटा देखा। संभवतः घर में ज्यादा सामान नहीं मिलने से चोर बौखला गया और एक पत्र एसडीएम के नाम छोड़ गया, जिसमें उसने लिखा, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर।
एसडीएम के लौटते ही पत्र पर पड़ी नजर
जानकारी के अनुसार, 15 दिनों पहले डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया था। एसडीएम का सरकारी आवास सांसद निवास के बिल्कुल पास ही है। शनिवार को जब एसडीएम आवास में लौटे तो उन्होंने ताला टूटा देखा। पुलिस को सूचना दी, तभी कुर्सी पर उन्हीं की डायरी और पेन का उपयोग कर एक पन्ना मिला। जिसमें लिखा था, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक भी नहीं करना था कलेक्टर’।
नाराज होकर उसने पत्र लिख डाला
शायद चोर को उम्मीद थी कि सरकारी अधिकारी के आवास में उसे जमकर नकदी और ज्वेलरी मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिससे नाराज होकर उसने पत्र लिख डाला। कोतवाली पुलिस ने एसडीएम की शिकायत पर 30 हजार नकद, एक अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है।
Related posts:
- कलेक्टर का युवक को थप्पड़ जड़ने और फोन तोड़ने का वीडियो वायरल, CM बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया, VIDEO
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3.61 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी
- प्रधानों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर देवप्रयाग व जाखणीधार ब्लॉक कार्यालयों पर लगाए ताले
- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की अधिकारियों से लोगों का जीवन स्तर सुधारने की अपील
- रूस के सुदूर पूर्व क्ष्रेत्र में 28 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता
- मुंबई: मकान ढहने से आठ बच्चों सहित 11 लोगों की मौत, सात लोग घायल