Top Banner Top Banner
अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में 1200 करोड़ रुपये खर्च कर विश्वविद्यालय स्थापित करेगा

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में 1200 करोड़ रुपये खर्च कर विश्वविद्यालय स्थापित करेगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI)* 24 दिसंबर 2021

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन झारखंड में 1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर आधुनिक विश्वविद्यालय की स्थापना करेगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बृहस्पतिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुराग बेहार ने मुलाकात कर झारखंड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया और राज्य में 1200 से 1400 करोड़ रुपये के निवेश से डेढ़ सौ एकड़ भूमि पर विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में शिक्षा के विकास, गुणवत्ता युक्त शिक्षा और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में फाउंडेशन सक्रिय भूमिका निभाएगा।बैठक में मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन को सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया । यहां विद्यार्थियों को रोजगार परक और गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के साथ विप्रो कंपनी के अजीम प्रेमजी की ऑनलाइन बातचीत के दौरान जिन विषयों पर चर्चा हुई थी उसी कड़ी में यहां विश्वविद्यालय खोलने की मंशा फाउंडेशन के द्वारा जताई गई थी।

इसके अलावा फाउंडेशन के सीईओ ने कहा कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा को बेहतर बनाने में संस्थान राज्य सरकार का सहयोग करेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email