रेनबो न्यूज़ इंडिया * 2 दिसंबर 2021
क्लेमेंट टाउन (देहरादून)। शहीद सम्मान यात्रा बृहस्पतिवार 2 दिसंबर को भारूवाला ग्रान्ट देहरादून पहुंची। क्षेत्र में शहीद सम्मान यात्रा में जाली गांव में शहीद मेजर डी बी सुब्बा, शहीद नायक वीर बहादुर गुरुंग, शहीद रोहित गुरुंग, शहीद महेश कुमार लिम्बु के घर-आँगन से मिट्टी को कलश में एकत्रित किया। इस पर शहीदों के स्वजन गौरवान्वित हुए। प्रदेश में 15 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित इस शहीद सम्मान यात्रा से शहीदों के घर-आंगन से मिट्टी एकत्र की जा रही है।
गौरतलब है कि 15 नवंबर से चार दिसंबर तक इस सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 15 नवंबर को उत्तराखंड के चमोली जिले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शहीद सम्मान यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा चमोली के सवाड़ गांव से शुरू हुई। देवाल ब्लॉक के सवाड़ गांव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ किया था। यात्रा के दौरान 1700 से ज्यादा सैनिकों के आंगन की मिट्टी’ देहरादून में बन रहे ‘सैन्य धाम’ के लिए लाई जाएगी।
क्लेमेंट टाउन/भारूवाला ग्रान्ट (देहरादून)। शहीद सम्मान यात्रा पहुंची भारूवाला ग्रान्ट देहरादून, शहीदों के स्वजन हुए गौरवान्वित #ShaheedSammanYatra,#सैन्यधाम, #देहरादून, #uttarakhandNews, #NationalNews pic.twitter.com/cuYooisUU1
— Rainbow News (@RainbowNewsUK) December 2, 2021
भारूवाला ग्रान्ट देहरादून पहुंची यात्रा में धर्मपुर विधानसभा विधायक विनोद चमोली, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड व् पुनर्वास से कर्नल चन्द्रा, ब्रिगेडियर सोमनाथ राई, वीर सिंह बिष्ट, कमल सिंह, हरि सिंह खत्री, कैप्टन सुधीर कुमार शाही, गोर्खा संघ के अध्यक्ष बसंत कुमार गुरुंग, धीरेंद्र क्षेत्री, अशोक लिम्बु, भूपेंद्र लिम्बु, सुरेंद्र थापा, पंकज ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष ईश्वर थापा, मण्डल मंत्री राजेन्द्र बोहरा, मण्डल महामंत्री दीपक नेगी, जयपाल रावत, अरुण थपलियाल, रायपुर ब्लॉक से बाल सरूप, ADO पंचायत प्रतिनिधि मनोज सिंह, ADO कोऑपरेटिव रायपुर ब्लॉक व क्षेत्रवासिओं के साथ-साथ अन्य भूत पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Related posts:
- देश भक्ति कार्यक्रमों, शहीद परिवार और पूर्व सैनिक सम्मान के साथ मनाया गया विजय दिवस
- गलवान घाटी झड़प के नायक रहे कर्नल बी संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित
- शहीद रोहित गुरुंग द्वार क्लेमेंट टाउन के पास पौधारोपण किया गया
- चारधाम यात्रा शुरू, सभी वाहनों पर क्यूआर कोड के साथ ग्रीन कार्ड कि अनिवार्यता
- आईएमए ने चिट्ठी लिखकर मुख्यमंत्री धामी से कांवड़ यात्रा टालने की मांग की
- Kanwar Yatra 2021: कांवड़ यात्रा दूसरे साल भी स्थगित, हरिद्वार के व्यापारी नाराज – जताया विरोध