ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू, पहली बार साथ आएंगे नजर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग शुरू, पहली बार साथ आएंगे नजर

रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI)* 24 दिसंबर 2021

बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन ‘वॉर’ के लिए मशहूर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, यह फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी, कुर्बानी और देशभक्ति को दिखाती है।ऋतिक रोशन (47) ने अनिल कपूर के इस फिल्म से जुड़ने की खबर सोशल मीडिया पर ऐसे दिन साझा की जब फिल्म जगत में लंबी पारी खेल चुके अभिनेता अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं।

ऋतिक ने कहा कि वह अपने आदर्श अनिल कपूर के साथ काम करने को उत्साहित हैं।उन्होंने अनिल कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आज एक ऐसे व्यक्ति का जन्मदिन है जो हर गुजरते दिन के साथ युवा होते जा रहे हैं।‘फाइटर’ आनंद और ऋतिक रोशन की साथ में तीसरी फिल्म है। इससे पहले ये दोनों ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email