रेनबो न्यूज़ इंडिया * 20 दिसंबर 2021
उत्तराखंड की समृद्ध जैव विविधता के कम ज्ञात पहलुओं के प्रति लोगों को जागरूक करने के उददेश्य से रविवार को हल्द्वानी में प्रदेश की पहली जैव विविधता गैलरी लोगों के लिए खोल दी गयी ।मुख्य वन संरक्षक (शोध) संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि यह गैलरी जैपनीज इंटरनेशनल कॉआपरेशन एजेंसी (जायका) द्वारा वित्तपोषित है ।
उन्होंने बताया कि उष्णकटिबंधीय, शीतोष्ण, अल्पाइन आदि सभी प्रकार के जलवायु क्षेत्रों तथा पश्चिमी हिमालयी और पूर्वी हिमालय के संगम पर स्थित होने के कारण उत्तराखंड में हर प्रकार की जैव विविधता है ।’उन्होंने कहा, ‘हांलांकि, इस समृद्ध कोष की कुछ प्रजातियों के बारे में ही लोगों को पता है ।
यह जैव विविधता गैलरी इसी अंतर को भरने का प्रयास है ।’इस गैलरी की मुख्य विशेषता उत्तराखंड की जैव विविधता के 101 आइकन हैं जिनके आवास, पारिस्थितिकी भूमिका और उनके उपयोगों के बारे में भी सूचना दी गयी है ।
इनमें राज्य में पायी जाने वाली सबसे बड़ी लिली (जायंट हिमालयन लिली), दुनिया में पायी जाने वाली रोडोडैंड्रान की सबसे बडी प्रजाति (रोडोडैंड्रान अर्बोरियम) और दुनिया का सबसे बड़ा जहरीला सांप (किंग कोबरा), सबसे अधिक ऊंचाई पर पाया जाना वाला जहरीला सांप (हिमालयी पिट वाइपर), दुनिया की सबसे बड़ी मधुमक्खी (जायंट हिमालयी हनीबी), दुनिया का सबसे बड़ा पतंगा (एटलस मॉथ) शामिल है ।इन 101 जैव विविधता आइकनों के अलावा, गैलरी में आठ सैक्शन भी हैं जिनमें से एक सैक्शन में बुनकर पक्षी और सरीसृप वर्ग में घोंसले बनाने वाली अकेली प्रजाति किंग कोबरा के घोंसले भी रखे गये हैं।
Related posts:
- शहरी जैव विविधता का प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारम्भ
- जैव विविधता संरक्षण मनुष्य जाती का संरक्षण है – डॉ० रुचि बडोला
- मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव रोकने के लिए जैवविविधता का संरक्षण बहुत जरूरी
- केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 24 सितंबर को पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव की शुरुआत करेंगे
- रानीखेत: खुली हवा में बनी देश की पहली बड़ी प्राकृतिक फर्नरी, दुर्लभ प्रजातियां शामिल, तस्वीरे…
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन