फर्जी मुकदमा दर्ज, मारपीट करने और वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित

फर्जी मुकदमा दर्ज, मारपीट करने और वसूली के आरोप में चौकी प्रभारी और कांस्टेबल निलंबित

आज शिकायतकर्ता राकेश सिंह, निवासी विकासनगर ने अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के समक्ष स्वयं प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें राकेश सिंह ने चौकी प्रभारी धर्मावाला उ० नि० दीपक मैठानी एवं आरक्षी त्रेपन पर उनके विरूद्ध फर्जी मुकदमा पंजीकृत कराने एवं मारपीट कर उनके बड़े भाई को फोन करके एक लाख रुपये की मांग करने एवं अन्य तथाकथित आरोप लगाए गए थे।

शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त संबंध में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के समक्ष एक ऑडियो भी प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर चौकी प्रभारी एवं उपरोक्त आरक्षी का आचरण संदेह के घेरे में पाया गया तथा पुलिस की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया।

जिसका संज्ञान लेते हुए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने चौकी प्रभारी धर्मावाला एवं उपरोक्त आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने हेतु उपरोक्त तथाकथित आरोपों की जांच राजपत्रित अधिकारी से कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email