Rainbow News India * 21 October 2021
रुड़की। शहर के गुलाब नगर की रहने वाली एक युवती का विवाह 23 जुलाई 2020 में बड़ी धूमधाम के साथ ज्वालापुर के एक युवक के साथ किया गया था। पर उसके पति ने उस पर तरह – तरह के आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करके उसे तीन तलाक दे दिया । लेकिन युवती ने हिम्मत न हारी और तीन तलाक के बावजूद उसी घर में रह कर अपना जीवन यापन कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक दहेज के लोभी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
हालांकि महिला का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गए तीन तलाक के कानून की वजह से वह तलाक देने के बावजूद अभी तक ससुराल में ही रह पा रही है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते है। इतना ही नहीं हलाला के नाम पर उसके साथ रेप तक करा दिया गया। इतना सब होने के वावजूद अभी तक इस महिला ने हिम्मत नहीं हारी ओर तलाक के बावजूद भी ससुरात में ही टिकी हुई है।
वहीं इस सम्बंध में अभी तक पुलिस की तरफ से आरोपी लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं होने से भी महिला दुखी है।
Related posts:
- यूनिफॉर्म सिविल कोड: देश में समान नागरिक संहिता हो, संविधान के आर्टिकल 44 को लागू करने का यही सही समय- दिल्ली हाईकोर्ट
- तीन बेटियां पैदा होने पर महिला को तीन तलाक का मामला, मामला दर्ज
- शर्मनाक: कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान को जड़ा थप्पड़
- लालच या व्यापार की आड़ में प्रदेश में बढ़ता साइबर अपराध का ग्राफ
- दवा लेने गयी युवती को नशे का इंजेक्शन लगाया, 10 दिनों तक किया दुष्कर्म, हाई डोज ड्रग्स से युवती हुई अंधी
- गलवान घाटी झड़प के नायक रहे कर्नल बी संतोष बाबू मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित