Top Banner Top Banner
शर्मनाक: दहेज़ के लालच में तीन तलाक और फिर हलाला के नाम पर युवती से रेप

शर्मनाक: दहेज़ के लालच में तीन तलाक और फिर हलाला के नाम पर युवती से रेप

Rainbow News India * 21 October 2021

रुड़की। शहर के गुलाब नगर की रहने वाली एक युवती का विवाह 23 जुलाई 2020 में बड़ी धूमधाम के साथ ज्वालापुर के एक युवक के साथ किया गया था। पर उसके पति ने उस पर तरह – तरह के आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करके उसे तीन तलाक दे दिया । लेकिन युवती ने हिम्मत न हारी और तीन तलाक के बावजूद उसी घर में रह कर अपना जीवन यापन कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली में तीन तलाक का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक दहेज के लोभी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

हालांकि महिला का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनाये गए तीन तलाक के कानून की वजह से वह तलाक देने के बावजूद अभी तक ससुराल में ही रह पा रही है। महिला का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते है। इतना ही नहीं हलाला के नाम पर उसके साथ रेप तक करा दिया गया। इतना सब होने के वावजूद अभी तक इस महिला ने हिम्मत नहीं हारी ओर तलाक के बावजूद भी ससुरात में ही टिकी हुई है।

वहीं इस सम्बंध में अभी तक पुलिस की तरफ से आरोपी लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं होने से भी महिला दुखी है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email