नई टिहरी। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड टिहरी शाखा की तरफ से न्यू टिहरी प्रेस क्लब में दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुशील बहुगुणा को सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने टिहरी ने मीडिया कर्मियों को दीपावली के लिए बधाई की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को मीडिया का सहयोग मिलता रहा है और जिला प्रशासन की तरफ से जितना संभव हो पाएगा सहयोग दिया जाएगा।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रॉड्स रानीचौरी के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा दीपावली मिलन समारोह के आयोजन के लिए जर्नलिस्ट यूनियन शाखा टिहरी गढ़वाल को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए।
जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोविंद पुंडीर ने मुख्य अतिथि सुशील बहुगुणा, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी टिहरी गढ़वाल श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। जिलाध्यक्ष पुंडीर ने यूनियन समेत सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया गया।
समारोह में मौजूद एसएसपी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने सभी पत्रकारों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने जर्नलिस्ट यूनियन द्वारा दीपावली मिलन समारोह के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। ऐसे कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाने चाहिए। इसके लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग मिलेगा।
समारोह में मुख्य अतिथि सुशील बहुगुणा को शॉल ओढ़ाकर तथा अभिनन्दन पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया। जर्नलिस्ट यूनियन की ओर से लोकप्रिय जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी तृप्ति भट्ट को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
अंत में यूनियन की ओर से कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों को दीवाली का गिफ्ट देते हुए जिलाध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन यूनियन के पूर्व महामंत्री व प्रेस क्लब महामंत्री श्री अनुराग उनियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर, महासचिव रोशन थपलियाल, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र दुमोगा, विक्रम बिष्ट, विजय गुसाईं, अनुराग उनियाल, प्रदीप डबराल, मुकेश रतूड़ी, मुनेंद्र नेगी, अब्बल रमोला, मधुसूदन बहुगुणा, मुकेश पंवार, धनपाल गुनसोला, ज्योति डोभाल, जगत सागर बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Related posts:
- टिहरी झील: बनेगा 800 मीटर लंबा ग्लास ब्रिज, विकास व सौंदर्यीकरण के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
- हिंदू-अमेरिकी संस्कृति ने अमेरिका को समृद्ध बनाया है: अमेरिकी सांसदों ने कहा
- पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का ऋषिकेश एम्स में निधन
- ग्राफिक एरा दीक्षांत समारोह, भारत दुबारा विश्व गुरु बनने की राह पर: प्रो० सहस्रबुद्धि
- ग्राफिक एरा ने 2012 में बहुगुणा को नवाजा डॉक्टर ऑफ साईंस उपाधि से
- दीक्षांत समारोह: ग्राफिक एरा में 10 अक्टूबर को साइना नेहवाल, रुपिंदर को डी लिट सहित चार को मिलेगी मानद उपाधि