Top Banner Top Banner
दीपाली फाउंडेशन द्वारा स्वामी श्रद्धानंद जी का 95वां बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

दीपाली फाउंडेशन द्वारा स्वामी श्रद्धानंद जी का 95वां बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

श्वेता पुंडीर का जन्म दिवस सेवा बस्ती के बच्चों के साथ में मनाया गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 26 दिसंबर 2021

देहरादून। दीपाली फाउंडेशन के बाल शिक्षा, संस्कार और प्रशिक्षण केंद्र द्वारा श्रद्धा की मूर्ति स्वामी श्रद्धानंद जी का 95वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम हवन पूजन के साथ सामुदायिक भवन ब्राह्मणवाला में आयोजित किया गया। साथ ही सेवा बस्ती के बच्चों के साथ कुमारी श्वेता पुंडीर का जन्म दिवस मनाया गया।

आयोजित कार्यक्रम की शुरुवात वातावरण शुद्धि के हवन पूजन से की गयी। हवन पूजन विधि विधान से श्रीमती पुष्पा गुसाईं जी, कमला उप्रेती जी, कमला नेगी जी द्वारा करवाया गया। जिसमें उपस्थित सभी लोगों द्वारा यज्ञ में आहूति दी गई। साथ ही श्रीमती पुष्पा गुसाईं जी ने श्लोकों का अर्थ भी समझाया।

श्रीमती पुष्पा गुसाईं जी,द्वारा स्वामी श्रद्धानंद जी के बारे में बच्चों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया की स्वामी जी ने बालिका शिक्षा सहित अनेक कार्य किये।

आयोजित हवन कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान और आर्य समाज डिफेन्स कॉलोनी से उपस्थित श्रीमती पुष्पा गुसाईं जी, कमला उप्रेती जी, कमला नेगी जी, फाउंडेशन की संयोजिका निमिषा आनंद जी, समाज सेविका धनेश्वरी बडोला जी, महानगर सेवा प्रमुख सम्मानीय अनिल डोरा जी, गुरु राम राय नगर सेवा प्रमुख धीरेंद्र भारद्वाज, शिक्षक और पर्यावरण प्रेमी रमेश सिंह रावत, समाज सेविका गीता रावत, संजय ममगाईं, सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षिका कंचन जी एवं भावना भट्ट जी सहित ब्राह्मण वाला के स्थानीय बंधु व भगनी उपस्थित रहे।

आयोजित कार्यक्रम में श्वेता पुंडीर के जन्म दिवस के उपलक्ष में बच्चों को मिष्ठान वितरित किये गए। बच्चों सहित उपस्थित सभी लोगों ने श्वेता पुंडीर को जन्म दिवस की बधाईआं और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर 127 बच्चे एवं 30 वयस्क लोग सम्मिलित रहे। आए हुए अतिथियों ने फाउंडेशन की संस्थापक श्रीमती प्रीती शुक्ला अच्छे कार्य के लिए सराहना की और दीपाली फाउंडेशन संस्था की संस्थापक प्रीती शुक्ला ने आए हुए सभी अतिथियों एवं बच्चों का आभार व साधुवाद व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email