रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 दिसंबर 2021
देहरादून। दिनांक 23 दिसंबरसे देहरादून शहर के सिटी जंक्शन मॉल, निकट ISBT में बच्चों की शिक्षा पर कार्य कर रही संस्था प्रतिष्ठा फाउंडेशन ने हैंड मैड आइटम्स की दस दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।
प्रतिष्ठा के स्टॉल्स में देशभर के हाथ के कारीगरों द्वारा तैयार विभिन्न सामानों को लगाया है। जैसे बांस के कप, बांस के टूथब्रुश, बांस के गमले, टोकरियाँ, ट्रे, साथ ही तमिलनाडु के कलाकारों द्वारा निर्मित नारियल के खोल से बने बाउल और चमच्च भी प्रदर्शनी का हिस्सा हैं।
प्रदर्शनी के शुभारंभ के अवसर पर संस्था के चंद्रशेखर कोठियाल ने जानकारी दी कि, “प्रतिष्ठा फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा के साथ ही ऐसे कलाकारों की आर्थिकी सुधारने पर भी कार्य कर रही है, जो शिल्पकला में तो महारत रखते है, परन्तु उन उत्पादों को मार्केट उपलब्ध नही हो पाती।” ऐसे ही कलाकारों के सहयोग से संस्था द्वारा “इको गलियारा” नाम से प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है।
संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर यशवंत भट्ट ने प्रदर्शनी के शुभारंभ पर हर्ष जताते हुए रैमकी ग्रुप को धन्यवाद दिया, जिन्होंने आईएसबीटी देहरादून स्थित अपने सिटी जंक्शन मॉल में ये प्रदर्शनी लगाने में सहयोग दिया। उन्होंने आगे कहा कि संस्था के सभी प्रोडक्ट न सिर्फ इको फ़्रेंडली हैं। बल्कि प्रोडक्ट की पैकिजिंग को भी इको फ़्रेंडली किया गया है।
Related posts:
- यूसर्क द्वारा बांस से आजीविका बढ़ाने और उपलब्धता बनाये रखने के लिए पौधारोपण
- जंगलों की आग बेकाबू, देर रात कॉलेज के चार कमरे सामान सहित ख़ाक
- यूसर्क द्वारा आयोजित बाल-युवा समागम- 2021 का इंटर कॉलेज खटीमा में मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन
- वन-धन विकास योजनाः आंध्र प्रदेश की सफलता गाथा
- स्मार्ट इको क्लब छात्रों एवं शिक्षकों ने पौधारोपण कर युसर्क वेबिनार में लिया हिस्सा
- उत्तराखंड में लोक पर्व इगास धूमधाम से मनाया गया