रेनबो न्यूज़ इंडिया* 5 दिसंबर 2021
कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-खड़गपुर ने शनिवार को कहा कि इस साल उसने आईआईटी के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए हैं, जिसमें अधिकतम पैकेज 2.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का है।
एक बयान के अनुसार, आईआईटी-खड़गपुर ने 1,100 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किए हैं।बयान में कहा गया, “मौजूदा महामारी की स्थिति के बावजूद, आईआईटी-खड़गपुर में बड़ी संख्या में प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) आए, जो भारत के अन्य सभी शीर्ष उच्च शैक्षणिक संस्थानों में सबसे अधिक संख्या है।
”छात्रों को 35 अंतरराष्ट्रीय ऑफर मिले।
बयान में कहा गया है कि दो प्रमुख नियोक्ताओं ने 2-2.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के पैकेज के साथ दो बड़े प्रस्ताव दिए।
संस्थान ने कहा, ‘‘अब तक हमारे छात्रों को एक करोड़ रुपये के पैकेज वाले 20 से ज्यादा ऑफर मिले हैं।’’
भर्ती करने वाली मुख्य कंपनियों में क्वालकॉम, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, इंटेल, अमेरिकन एक्सप्रेस, हनीवेल, सैमसंग और आईबीएम थी।
प्लेसमेंट सत्र तीन दिनों तक शुक्रवार तक चला।
आईआईटी-खड़गपुर के एक प्रवक्ता ने कहा कि सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, बैंकिंग, फाइनेंस समेत सभी क्षेत्रों की 100 से अधिक कंपनियों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
Related posts:
- एचडीएफसी ने त्योहारी मौसम के लिए ऑफर शुरू किए, 6.7% से शुरू होगा गृह ऋण
- IIT खड़गपुर: अनुसंधानकर्ताओं द्वारा पान के पत्तों से तेल निकालने की तकनीक विकसित
- सफलता: गूगल ने दिया जीतेन्द्र को 1.8 करोड़ का पैकेज, पढ़िए कामयाबी का मन्त्र
- किसान-हितैषी निर्णय, सरकार द्वारा खाद सब्सिडी 140% बढ़ाने का ऐतिहासिक फैसला
- अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ
- डिजिटल इंडिया यानी भ्रष्टाचार पर चोट- पीएम मोदी, पढ़िए क्या हैं डिजिटल इंडिया के लाभ