लद्दाख को मिला पहला एफएम रेडियो स्टेशन

लद्दाख को मिला पहला एफएम रेडियो स्टेशन

लेह, 14 दिसंबर। लेह में मंगलवार को ‘टॉप एफएम’ रेडियो सेवा शुरू की गई और इसी के साथ लद्दाख को पहला एफएम रेडियो स्टेशन मिल गया।

अधिकारियों ने बताया कि सलाहकार लद्दाख उमंग नरूला ने इस रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि लेह एवं करगिल में इस सेवा के लिए फ्रीक्वेंसी 91.1 एफएम होगी।

नरूला ने इसके लिए ‘संभव मीडिया ग्रुप’ को बधाई दी और कहा कि यह एक शानदार कदम और मनोरंजन एवं सूचना का एक नया स्रोत है।