रेनबो न्यूज़ इंडिया * 23 अक्टूबर 2021
राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) में आज समाजशास्त्र परिषद का गठन हुआ। परिषद का गठन महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ० सुषमा चमोली की उपस्थिति में किया गया। बीए संस्थागत के छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति होकर समाजशास्त्र परिषद के गठन में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समाजशास्त्र के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक एवं संरक्षक डाॅ0 प्रताप सिंह बिष्ट ने सत्र 2018-2019 व 2019-2020 के परिषद गठन की आख्या पढ़कर सत्र 2020-2021 में कोविड-19 के कारण परिषद का गठन न होना बताया। सत्र 2021-2022 में छात्र-छात्राओं को परिषद सहित समाजशास्त्र विषय की व्यावसायिक दृष्टि से उपयोगिता की जानकारी दी गई।
डाॅ० प्रताप सिंह बिष्ट ने बताया कि परवीक्षा अधिकारी, खण्ड़ विकास अधिकारी, अल्पसंख्यक आयोग, पैरोल अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती, बालवाड़ी, विभिन्न कम्पनियों एवं कारखानों, स्वयंसेवी संगठनों, अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहित पिछड़ी जातियों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों व विभिन्न विभागों में जन सम्पर्क अधिकारी के पदों पर समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं को नियुक्तियों में वरियता दी जाती है, अतः अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को समाजशास्त्र विषय का अध्ययन कर अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहिये।
इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर कु० मोनिका, उपाध्यक्ष कु० अमिषा, सचिव कु० कविता, कोषाध्यक्ष कु० प्रीति व सांस्कृतिक सचिव पद पर आशीष ध्वनिमत से चुने गये हैं। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी द्वारा अपने विचार रखे गये।
Related posts:
- लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण का कार्य अपने घर से प्रारम्भ करें – संदीप तिवारी
- सौगात: टिहरी और हरिद्वार जिले में बनाये जायेंगे श्रीदेव सुमन विवि के नए परिसर
- चन्द्रबदनी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय परिसर के लिए भूमि चयन प्रक्रिया शुरू
- राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में पुरातन छात्र परिषद सहित पीटीए का गठन
- महाविद्यालय रायपुर देहरादून की दो छात्राओं का स्किल विज्ञान प्रोग्राम में प्रशिक्षण हेतु चयन
- महाविद्यालय चंद्रबदनी में उत्तराखंड महोत्सव, कई कार्यक्रमों का आयोजन