Top Banner
रूस ने चुराया कोविशील्‍ड का ब्‍लूप्रिंट फिर बनाई स्‍पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्‍सीन: ब्रिटेन

रूस ने चुराया कोविशील्‍ड का ब्‍लूप्रिंट फिर बनाई स्‍पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्‍सीन: ब्रिटेन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 11अक्टूबर 2021


रूस ने चुराया कोविशील्‍ड का ब्‍लूप्रिंट फिर बनाई स्‍पुतनिक वी कोरोना वायरस वैक्‍सीन: ब्रिटेन
Russia Stole Blueprint For Oxford Vaccine: ब्रिटेन के सुरक्षा सूत्रों ने दावा किया है कि ऑक्‍सफर्ड/एस्‍ट्राजेनेका की कोरोना वैक्‍सीन का ब्‍लूप्रिंट चुराकर रूस ने अपनी स्‍पुतनिक कोरोना वैक्‍सीन का निर्माण किया। ब्रिटेन ने कहा कि रूसी जासूसों ने यह ब्‍लूप्रिंट चुराया।

हाइलाइट्स
ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन कोव‍िशील्‍ड को लेकर ब्रिटेन ने सनसनीखेज दावा किया है
ब्रिटेन के सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि रूस ने ऑक्‍सफर्ड की वैक्‍सीन का ब्‍लूप्रिंट चुराया
इसके बाद रूस ने इस ब्‍लूप्रिंट से अपनी स्‍पुतनिक कोरोना वैक्‍सीन का निर्माण किया

लंदन
ऑक्‍सफर्ड की कोरोना वैक्‍सीन कोव‍िशील्‍ड को लेकर ब्रिटेन ने सनसनीखेज दावा किया है। ब्रिटेन के सुरक्षा सूत्रों ने कहा है कि रूस ने ऑक्‍सफर्ड/ एस्‍ट्राजेनेका की कोविशील्‍ड वैक्‍सीन का ब्‍लूप्रिंट चुराया और इसके बाद अपनी स्‍पुतनिक कोरोना वैक्‍सीन का निर्माण किया। यही नहीं एक रूसी एजेंट वैक्‍सीन के विकास के दौरान मौजूद था। उसी ने ऑक्‍सफर्ड की वैक्‍सीन का डिजाइन रूस को दे दिया।

सूत्रों ने कथित रूप से मंत्रियों को बताया कि इस बात के पक्‍के सबूत हैं कि रूस के लिए काम करने वाले जासूसों ने एस्‍ट्राजेनेका कंपनी से यह कोविशील्‍ड का डिजाइन चुराया ताकि अपनी स्‍पुतनिक वैक्‍सीन को बनाया जा सके। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक एक विदेशी एजेंट ने कोविशील्‍ड का ब्‍लूप्रिंट और जरूरी सूचना चुरा लिया। यह दावा ऐसे समय पर आया है जब कुछ महीने पहले ही रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने दावा किया था कि उन्‍होंने स्‍पुतनिक वी कोरोना वैक्‍सीन लगवाई है।

रूसी अध्‍ययन में केवल 76 लोग शामिल
पुतिन ने रूसी जनता से अपील की कि वे कोरोना से जंग के लिए वैक्‍सीन लगवाएं। द सन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सितंबर में मॉस्‍को में हुए दो शुरुआती क्लिनिकल ट्रायल के नतीजे ब्रिटेन के प्रतिष्ठित जर्नल द लासेंट में प्रकाशित हुए थे। इसमें संकेत मिलता है कि रूसी वैक्‍सीन सुरक्षित और प्रभावी है। रूसी वैक्‍सीन स्‍पुतनिक में ठीक उसी तकनीक का प्रयोग किया गया है जो ऑक्‍सफर्ड की वैक्‍सीन में है।

इस अध्‍ययन को करने वाले रूसी वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वैक्‍सीन लगाए जाने के बाद लोगों में बेहतर इम्‍यून रेस्‍पांस मिला और किसी गंभीर दुष्‍प्रभाव का सामना नहीं करना पड़ा। पश्चिमी देशों के स्‍वतंत्र वैज्ञानिकों का कहना है कि ये परिणाम ‘कुछ हद तक आश्‍वासन देने वाले हैं’ लेकिन चेतावनी दी कि ये ट्रायल बहुत छोटे हैं और लाखों रूसी लोगों को लगाने के लिए पर्याप्‍त नहीं हैं। रूसी अध्‍ययन में केवल 76 लोग शामिल थे और इनमें से केवल आधे को ही वास्‍तव में कोरोना का टीका लगाया गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
स्‍पुतनिक वी ऑक्‍सफर्ड कोरोना वैक्‍सीन अपडेट रूस ऑक्‍सफर्ड वैक्‍सीन चोरी ब्रिटेन रूस ऑक्‍सफर्ड कोरोना वैक्‍सीन कोविशील्‍ड रूस स्‍पुतनिक वैक्‍सीन ब्‍लूप्र‍िंंट Russia vs uk on Oxford vaccine Russia stole blueprint for Oxford vaccine russia stole blueprint for oxford astrazeneca jab russia sputnik vaccine oxford astrazeneca oxford astrazeneca vs russia sputnik vaccine Oxford Astrazeneca blueprint Russia britain News britain News in Hindi Latest britain News britain Headlines ब्रिटेन Samachar

Please share the Post to: