Top Banner Top Banner
जोशीमठ अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जायेगा

जोशीमठ अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जायेगा

रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI)* 28 दिसंबर 2021

देहरादून। जोशीमठ अब ज्योर्तिमठ के नाम से जाना जायेगा, संतो ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनपद चमोली के पौराणिक एवं धार्मिक नगर जोशीमठ का नाम ज्योर्तिमठ किये जाने पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनकी सरकार को साधुवाद दिया।

इस संबंध में मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में ज्योतिष एवं द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधी स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित पत्र में मुख्यमंत्री को सौंपते हुए ब्रह्मचारी मुकुन्दानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री का जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती तथा उनके शिष्य स्वामी 1008 अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री को साधुवाद देते हुए उनका अभिनंदन किया है।इस अवसर पर स्वामी श्रवणानंद ब्रह्मचारी, पूर्व धर्माधिकारी आचार्य जगदम्बा प्रसाद सती, डॉ. बृजेश सती, रमेश पाण्डे, भारत नौटियाल, भुवन चन्द बहुगुणा आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email