पर्यावरण संरक्षण गतिविधि हरिद्वार ने प्लॉस्टिक उपयोग बंद करने के सन्देश के साथ वृक्षारोपण किया
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 अक्टूबर 2021
हरिद्वार। शनिवार 9 अक्टूबर को पर्यावरण संरक्षण गतिविधि जिला हरिद्वार के अन्तर्गत, पेड आयाम जिला प्रमुख सरिता सिंह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जगजीत पुर खंड एवं हरिद्वार. नगर में बच्चों एवं मातृशक्ति को पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लॉस्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प करवाया तथा अनावश्यक रूप से घरों तक पहुंचने वाली पॉलीथीन का प्रयोग ईको ब्रिक के रूप में करके मानव तथा जीव जन्तुओं की रक्षा करके पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में हम सभी अपना योगदान किस प्रकार दे सकते हैं विषय से अवगत कराया। इसके साथ ही हरिद्वार नगर व जगजीत पुर खंड में विभिन्न छायादार पौधों को सार्वजनिक स्थानों पर रोपित किया। सभी रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का दायित्व स्थानीय जनों को सौंपा।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक श्रीमान डॉ० विपिन यादव, सह संयोजक डॉ० मनीष, पर्यावरण जिला प्रचार प्रमुख, मातृशक्ति प्रमुख डॉ० संगीता, जगजीत पुर खंड प्रमुख नीता भारद्वाज, शिक्षिका गुंजन, शिक्षिका उमा सिंघल, श्रीमती ऋचा, श्रीमती पिंकी भारद्वाज, जितेन्द्र शर्मा आदि पर्यावरण प्रहरियों ने अपना योगदान दिया।