उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में, अगले तीन-चार दिन पड़ने वाली है भयंकर ठंड

उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में, अगले तीन-चार दिन पड़ने वाली है भयंकर ठंड

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 दिसंबर 2021

देहरादून: अब आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड होने वाली है।देवभूमि उत्तराखंड की ओर शीत लहर ने रुख कर लिया है बता दें कि मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिनो के लिए राज्य में शीतलहर की चेतावनी दी गयी है। इस दौरान राज्य के अधिकांश जनपदों में आंशिक बादल छाए रहने के कारण धूप नहीं आने, धुंध और पाला पड़ने की संभावना जताई गई है।इसे देखते हुए राज्य में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा जानकारी दी गई है कि शीतलहर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना जताई गई है। इस दौरान मैदानी और पहाड़ी इलाकों में रात को पाला पड़ने से ठंड बढ़ेगी और पहाड़ मे चलने वाले वाहनों का आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।मौसम विभाग ने सभी जिलों को शीत लहर और पाला पड़ने की स्थिति में सावधानी बरतने को कहा है। शुक्रवार को राज्य में सबसे कम तापमान रानीचौरी में माइनस 2.7, मुक्तेश्वर में 0.2, मसूरी में 0.9, पिथौरागढ़ में 0.9 और नई टिहरी में 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।